रविवार, 3 जनवरी 2021

दो डोज जिंदगी की

नए साल के साथ ही भारत में कोरोना से उबरने की नई उम्मीदोंं ने भी जगह बना ली है. भारत दुनिया का अकेला देश बन गया है जिसने कोरोना की दो वैक्सीन्स को एक साथ मंजूरी दी है. ऑक्सफोर्ड-सीरम इंस्टीयूट की कोविशील्ड और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को मंजूरी मिल चुकी है. लेकिन इसका टीकाकरण अभी सिर्फ सरकार ही करेगी. इसलिए किसी साइबर ठग गिरोह के भ्रमजाल में न फंसें. ये टीके अभी मेडिकल फील्ड से जुड़े लोगों और सुरक्षाबलों को ही दिया जाएगा.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

जंग कहां-कहां और कैसे कैसे असर डाल सकती है?

 समयकाल... साल 1941-1942 यूरोप में दूसरे महायुद्ध के छिड़े करीब दो साल हो गए थे. ब्रिटिश शासन में होने के बावजूद शुरू के दो साल भारत या दिल्...