सोमवार, 4 जनवरी 2021

...वो ऐप जिसपर भारत में कोरोना वैक्सीन के लिए आपको रजिस्ट्रेशन कराना होगा


Co-WIN App... भारत सरकार का आधिकारिक ऐप. देश के वे नागरिक जो हेल्थ वर्कर्स नहीं हैं वह वैक्सीन के लिए CoWIN ऐप पर सेल्फ-रजिस्टर कर सकते हैं, जिसके लिए उन्हें ये ऐप गूगल प्ले स्टोर या ऐपल ऐप स्टोर से डाउनलोड करना होगा. टीकाकरण को उपयोग के लिए लॉन्च किए जाने के बाद जो लोग ऐप पर पहले से पंजीकृत होंगे उन्हें जल्द से जल्द वैक्सीन मिल सकती है.


भारत में सरकार तीन चरणों में टीका लगवाएगी. पहले चरण में सभी फ्रंटलाइन हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स और दूसरे चरण में आपातकालीन सेवाओं से जुड़े लोगों को कोरोना का टीका लगेगा. राज्य सरकारें इन लोगों का डेटा इकट्ठा करने में लगी हैं. तीसरे चरण में उन लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी, जो गंभीर बीमारियों के शिकार हैं. इसके लिए, Co-Win ऐप के जरिए सेल्फ रजिस्ट्रेशन प्रोसेस की जरूरत होगी.


कोरोना वैक्सीन की ट्रैकिंग और रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित करने के लिए, Co-Win ऐप को 5 मॉड्यूल में बांटा गया है, जिसमें पहला प्रशासनिक मॉड्यूल, दूसरा रजिस्ट्रेशन मॉड्यूल, तीसरा वैक्सीनेशन मॉड्यूल, चौथा लाभान्वित स्वीकृति मॉड्यूल और पांचवां रिपोर्ट मॉड्यूल है. जो लोग टीकाकरण करवाना चाहते हैं, उन्हें पंजीकरण मॉड्यूल के तहत विवरण देना होगा. वैक्सीनेशन मॉड्यूल में, उनके विवरणों को सत्यापित किया जाएगा और लाभान्वित स्वीकृति मॉड्यूल उनके टीकाकरण के बारे में उन्हें एक सर्टिफिकेट भेजेगा.


CoWIN ऐप: Vaccine के लिए कैसे करें रजिस्टर?

1. देश के नागरिक जो स्वास्थ्य वर्कर नहीं हैं, वे CoWin ऐप पर रजिस्ट्रेशन मॉड्यूल के माध्यम से वैक्सीन के लिए रजिस्टर कर सकेंगे. CoWin ऐप को गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर के जरिए डाउनलोड किया जा सकता है.


2. Co-WIN वेबसाइट पर सेल्फ रजिस्ट्रेशन के लिए 12 फोटो आइडेंटिटी डॉक्यूमेंट्स- Voter ID, Aadhar card, driving license, passport और Pension document में से किसी एक की जरूरत होगी.


3. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक SMS आएगा. जिसमें अलॉटेड तारीख और वैक्सीनेशन का टाइम और जगह दी जाएगी.


रविवार, 3 जनवरी 2021

दो डोज जिंदगी की

नए साल के साथ ही भारत में कोरोना से उबरने की नई उम्मीदोंं ने भी जगह बना ली है. भारत दुनिया का अकेला देश बन गया है जिसने कोरोना की दो वैक्सीन्स को एक साथ मंजूरी दी है. ऑक्सफोर्ड-सीरम इंस्टीयूट की कोविशील्ड और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को मंजूरी मिल चुकी है. लेकिन इसका टीकाकरण अभी सिर्फ सरकार ही करेगी. इसलिए किसी साइबर ठग गिरोह के भ्रमजाल में न फंसें. ये टीके अभी मेडिकल फील्ड से जुड़े लोगों और सुरक्षाबलों को ही दिया जाएगा.

शनिवार, 2 जनवरी 2021

New Year, New Hope @2021

साल बदल गया है, दशक बदल गया है और उम्मीदें भी...पिछला पूरा साल इस इंतजार में बीता है कि महामारी से कब निजात मिलेगी, कब दुनिया फिर पहले जैसी होगी. अब नए साल में नई उम्मीदें जगी हैं, दुनिया के फिर से पहले जैसे होने की, पहले जैसी चहल-पहल बाजारों में, मॉल्स मेंस सिनेमाघरों में, बाजारों में होने की. लेकिन इससे पहले चुनौतियां हैं टीकाकरण की. कोरोना वैक्सीन आने वाली है इस खबर ने उम्मीद जगाई है तो उससे पहले साइबर ठग लोगों को वैक्सीन के नाम पर ठगने की कोशिशों में भी जुट गए हैं. सतर्क रहें, सरकारी व्यवस्था के अनुसार चलें. क्योंकि ना तो हमें पता है कि वैक्सीन पर किसके दावे सही हैं किसके गलत, ईमेल-मैसेज-व्हाट्सऐप मैसेजेज में जो लिंक दिए जा रहे हैं वो ठगी के लिए है या सच में हैं. इसलिए इंतजार करें, कहीं भी क्लिक ना करें. सही सूचनाओं के अनुसार चलें. दुनिया बदलेगी, हालात बदलेंगे, फिर बेहतर होगा सबकुछ...

जंग कहां-कहां और कैसे कैसे असर डाल सकती है?

 समयकाल... साल 1941-1942 यूरोप में दूसरे महायुद्ध के छिड़े करीब दो साल हो गए थे. ब्रिटिश शासन में होने के बावजूद शुरू के दो साल भारत या दिल्...