सोमवार, 20 सितंबर 2021

दुनिया चली अंतरिक्ष की ओर...मिल गया सैर-सपाटे का नया अड्डा!

 ये हफ्ता धरती पर रह रहे इंसानों के लिए अद्भुत साबित हुआ. वैसे तो इसका अनुभव दुनिया के सिर्फ चार लोगों ने लिया लेकिन उम्मीदें सबकी जगा गए. पहली बार चार लोग अंतरिक्ष टूरिज्म करके आ भी गए.



धरती पर इंसान जलवायु परिवर्तन, कोरोना वायरस महामारी समेत तमाम समस्याओं से जूझ रहा है तो क्या इंसान अब नया ठिकाना ढूंढ रहा है? इस हफ्ते इस दिशा में पहली कामयाबी इंसान ने हासिल की है. अमेरिकी बिजनेसमैन एलन मस्क की कंपनी SpaceX का पहला ऑल-सिविलियन क्रू अंतरिक्ष की सैर कर धरती पर लौट आया है. इसमें चार आम लोगों को स्पेस एक्स कैप्सूल से अंतरिक्ष भेजा गया था. इन लोगों ने तीन दिन अंतरिक्ष में गुजारे और फिर सुरक्षित वापस लौट आए.


चार यात्रियों में 38 साल के जेयर्ड आईजैकमैन, 51 साल के सियान प्रॉक्टर, 29 साल की महिला हेइली एक्रेनेऑक्स और 42 साल के क्रिस सेम्ब्रोस्की शामिल थे. इस यात्रा पर 200 मिलियन डॉलर का खर्च आया. पूरा खर्च इन चारों में शामिल जेयर्ड आईजैकमैन ने उठाया. आईजैकमैन ई-कॉमर्स कंपनी शिफ्ट 4 पेमेंट्स के सीईओ हैं. इंस्पिरेशन 4 के क्रू मेंबर्स का इस अंतरिक्ष यान को उड़ाने में कोई रोल नहीं था. इसे जमीन से ही ऑपरेट किया गया था. हालांकि, आईजैकमैन और प्रॉक्टर दोनों ही पायलट हैं.


चार लोगों की इस यात्रा ने स्पेस टूरिज्म के रास्ते खोल दिए हैं. अगर आपके पास पैसे हैं और घूमने का रोमांचक शौक है तो आप कुल्लू-मनाली, स्विटजरलैंड से आगे अंतरिक्ष तक भी घूमने निकल सकते हैं.

जंग कहां-कहां और कैसे कैसे असर डाल सकती है?

 समयकाल... साल 1941-1942 यूरोप में दूसरे महायुद्ध के छिड़े करीब दो साल हो गए थे. ब्रिटिश शासन में होने के बावजूद शुरू के दो साल भारत या दिल्...