गुरुवार, 2 दिसंबर 2021

तकनीक पर इंसान की निर्भरता पर एक इंटरेस्टिंग फैक्ट...


आपको जानकर हैरानी होगी कि जहां दुनिया की आबादी 8 अरब के करीब है वहीं दुनिया में इस्तेमाल हो रहे कुल मोबाइल फोन की संख्या 15 अरब है. यानी दोगुने के करीब...पहले इंसान मशीनों से मदद लेता था लेकिन अब हर आदत मशीनों के अनुसार हो गया है. एक छोटा सा मोबाइल आज के इंसान के लिए क्या-क्या नहीं है... अलार्म, घड़ी, टीवी, रेडियो, बैंक, घर पर मौजूद बाजार, निवेश, ऑनलाइन पढ़ाई का माध्यम, गेम, मनोरंजन के लिए सिनेमा, गानों और खेल का अड्डा... लेकिन इसके खतरे भी कई हैं... आज ये जहां हर काम में मददगार है वहीं इंसान की दुनिया इसी छोटे से मोबाइल में कैद होकर भी रह गई है... दुनिया का सबसे महंगा मोबाइल फोन The Goldphone by Caviar को माना जाता है. सोने से बने इस मोबाइल की कीमत 1,26,56,000 रुपये है. 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

जंग कहां-कहां और कैसे कैसे असर डाल सकती है?

 समयकाल... साल 1941-1942 यूरोप में दूसरे महायुद्ध के छिड़े करीब दो साल हो गए थे. ब्रिटिश शासन में होने के बावजूद शुरू के दो साल भारत या दिल्...